ऑनलाइन आर्ट गैलरी का शुभारम्भ

ऑनलाइन आर्ट गैलरी

बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी ने अपनी ऑनलाइन आर्ट गैलरी (https://onlineartgallery.in/) का शुभारम्भ 20 मई 2020 से किया| इस पहली ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में अपने सदस्यों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया| वास्तव में बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी ने कम समय में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं| पिछले दो कार्यक्रम अपनी सफलता की कहानी के खुद प्रमाण हैं|

ऑनलाइन आर्ट गैलरी

अब सोसाइटी ऑनलाइन स्तर पर भी अपनी सक्रिय योगदान देने को तैयार है| अतः सोसाइटी ने अपनी नई वेब साईट- ‘ऑनलाइन आर्ट गैलरी’ का श्रीगणेश किया| यह ऑनलाइन वेब पोर्टल सोसाइटी की ओर से नियमित रूप से कई ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा| ऑनलाइन आर्ट गैलरी के प्रभारी विक्रांत झा ने बताया की आज का युग सूचनाओं प्रोद्योगिकी का युग है| अतः हमारी प्राथमिकता टेक्नोलॉजी के प्रयोग से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाना है| ऑनलाइन आर्ट गैलरी निम्नलिखित कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करेगी:

  • अंतराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी
  • वार्षिक ऑनलाइन कला प्रदर्शनियां
  • मासिक कला प्रदर्शनियां व प्रतियोगिताएं
  • विषय आधारित कला प्रतियोगिताएं
  • वर्कशॉप
  • कलाकार प्रोत्साहन
  • ऑनलाइन एकल कला प्रदर्शनी

कला प्रदर्शनी-2020 का उद्घाटन

सोसाइटी की ऑनलाइन कला प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनक 20 मई 2020 को शाम 5 बजे किया गया| ऑनलाइन आर्ट गैलरी के उद्घाटन के उपलक्ष में सोसाइटी के सदस्यों की कला कृतियों का प्रदर्शन किया गया| कुछ अंतराष्ट्रीय व् राष्ट्रिय कलाकारों को अतिथि कलाकार के रूप में भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया| मुख्य रूप से इस प्रदर्शनी के द्वारा सोसाइटी अपने सदस्य कलाकारों अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान करवा रही है| गौरतलब है कि सोसाइटी के सदस्य भारत के कई भागों में फैले हुए हैं| इन सदस्यों के साथ-साथ दो अंतराष्ट्रीय कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी भी की जा रही है|

प्रदर्शनी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Click her to visit this exhibition

प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताएं

  • यह प्रदर्शनी सोसाइटी के सदस्यों के लिए पूर्णतया निःशुल्क है|
  • इसमें प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे
  • प्रदर्शनी का एक डिजिटल कैटलॉग भी तयार किया जायगा|
  • प्रदर्शनी का विडियो भी दर्शकों हेतु तैयार किया जायगा|
  • इस प्रदर्शनी में कुल 54 कलाकारों ने भाग लिया| जिसमें 2 चित्रकार विदेशी भी शामिल हैं| दो विदेशी चित्रकारों में एक हॉलैंड से व दूसरी अमेरिका से हैं|
  • यह प्रदर्शनी 20 मई 2020 से दर्शकों के लिए खुली हुई है| संभवतः आगामी 5 सालों तक यह प्रदर्शनी  ऑनलाइन आर्ट गैलरी की साईट पर उपलब्ध रहेगी|

सोसाइटी की आगामी ऑनलाइन कार्यक्रम

सोसाइटी आने वाले दिनों में कई ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है| इन कार्यक्रमों में प्रतियोगितायें, प्रदर्शनी व एकल प्रदर्शनी का आयोजन कराया जायगा| बच्चों के लिए भी सोसाइटी कुछ ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगी| ऑनलाइन एकल प्रदर्शनी के आयोजन हेतु कोई भी इक्षुक कलाकार संपर्क कर सकता है| सोसाइटी के ऑनलाइन आर्ट गैलरी के पोर्टल पर एकल प्रदर्शनी करने पर निम्न लिखित सुविधाएँ कलाकारों को दी जायेंगी:

  • सर्टिफिकेट – हार्ड कॉपी एंड सॉफ्ट कॉपी
  • डिजिटल कैटलॉग
  • विडियो कैटलॉग
  • मीडिया कवरेज
  • सोसाइटी के सोशल मीडिया पर व्यापक प्रमोशन

सोसाइटी के ऑनलाइन कार्यक्रमों में सदस्यों को सुविधाएं

बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी एक सक्रिय कलाकार समुदय विकसित करना चाहती है| अतः अपने सदस्यों को लेकर सोसाइटी भविष्य में कई सुविधाएँ देने वाली है| इं सुविधाओं में निम्नलिखित बिन्दुएँ शामिल हो सकती है:

  • सोसाइटी के आगामी प्रोग्राम के शुल्क में छुट/रियायतें
  • सोसाइटी के आगामी कार्यक्रमों में सदस्यों के चयन को वरीयता
  • भविष्य में कुछ विशेष प्रोग्राम केवल सदस्यों के लिए आयोजित करना
  • सदस्यों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचना
  • सोसाइटी के ब्लॉग एके कला ओर कलाकार में सदस्य कलाकारों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करना

अतः बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी सभी कलाकरों, कला प्रेमियों से सदस्य बनने का आग्रह करती है| हम से जुड़ें बकवा हमारे हाथ मजबूत करें| कला और कलाकार का व्यपक विकास ही हमारा असली उदेश्य है|

1 thought on “ऑनलाइन आर्ट गैलरी का शुभारम्भ”

  1. Keshav Varnoti

    बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
    आज के समय में कलाकारों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की बहुत आवश्यकता है जिसे आप ने बखुबी समझा है ।
    हार्दिक मंगलकामनाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *