कोरोना (Corona) के विरूद्ध हमारी जंग

online Art exhibition

बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी कोरोना विषय पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक आयोजन करा रही है। कोरोना के विरुद्ध हमारी जंग के नाम से एक अन्तराष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया जाएगा।

कोरोना के विरुद्ध हमारी जंग- आयोजन के बारे में

बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी कोरोना के विरुद्ध मुहीम के तहत यह आयोजन करने जा रही है| इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है| इस कर्यक्रम के उदेश इस प्रकार हैं:

  • कला के माध्यम कोरोना महामारी की विषम परिस्थियों में लोगों को एक मंच पर लाना है|
  • कोरोना के प्रति दुनिया भर के लोगों को जागरूक करने व सचेत रहने के लिए प्रेरित करना
  • विश्व स्तर पर लॉक-डाउन के समय में लोगों को एक क्रियाशील मंच प्रदान करना| जिसमें वे अपनी कला के द्वारा अपनी अभिव्यक्ति व सन्देश सभी के साथ साझा कर सकें|
  • कलाकृतियों के द्वारा कोरोना महामारी के प्रति बचाओ व सचेत रहेने के उपायों की खोज
  • इस महामारी के दौरान कला के माध्यम से सकारात्मकता लाने का प्रयत्न
  • इस आयोजन के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के मानसिक संतुलन की स्थिति से निकलने का प्रयत्न
online Art exhibition
कोरोना

प्रतिभागिता व विषय– करोना

सोसाइटी इस प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के माध्यम कोरोना के प्रति जागरूकता फेलाना चाहती है| अतः हमारा उदेश्य अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का है| इसलिए यह सभी लोगों के लिए ओपन है|  विश्वभर से कोई भी इसमें प्रतिभाग कर सकता है| इस कार्यक्रम में कोई आयु, वर्ग का बंधन नही है| शर्त केवल यह है कि कलाकृति कोरोना विषय पर आधारित होनी चाहिए| कोरोना विषय पर निम्नलिखित में से किसी भी विषय पर कलाकृति स्वीकार क्र ली जाएगी:

  • कोरोना एक महामारी
  • इस महासंकट में हमारे योद्धा या सेवक
  • इससे बचने के उपायक
  • वर्तमान में कोरोना से बचाओ के उपाय
  • इस महामारी की रोकथाम
  • इस बीमारी में  लोगों के दायित्व
  • इस खतरनाक बीमारी के प्रभाव
  • या कोई भी विषय जो इससे सम्बंधित हो वो स्वीकार किया जायगा

अवार्ड व प्रमाणपत्र

इस आयोजन में केवल डिजिटल प्रमाणपत्र ही प्रदान किये जायेंगे| अवार्ड के रूप में भी अवार्ड प्रमाण पत्र ही दिया जायगा| अतः निम्नलिखित अवार्ड प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे:

  • सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का प्रमाणपत्र
  • 20 एंट्री गोल्ड मैडल डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगी
  • 20 एंट्री गोल्ड मैडल डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगी
  • 20 एंट्री गोल्ड मैडल डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगी
  • सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को वेबसाइट पर प्रदर्शनी के दौरान फीचर किया जायगा
  • सभी प्रतिभागियों व विजेताओं का प्रचार व प्रसार हमारे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से किया जायगा| अन्य समाचार पत्र माध्यमों में भी प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी|

प्रतिभाग कैसे करें

एंट्री केवल हमारे फेसबुक पब्लिक ग्रुप-“Bundelkhand Art Community”  पर ही की जायगी| यदि आप हमारे फेसबुक पब्लिक ग्रुप से नही जुड़े हैं, तो पहले उससे जुड़ें| उसके बाद अपनी एंट्री वहां पोस्ट करें| एंट्री के साथ कलाकार का नाम, शहर/देश, शीर्षक, माध्यम, व ईमेल आदि अवश्य लिखें|

फेसबुक पब्लिक ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

चयन प्रक्रिया

कुल प्राप्त एंट्री में से केवल श्रेष्ठ 100 एंट्री को अंतिम प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के लिए चुना जायगा| चयन दो प्रकार से संभव होगा:

  • सबसे अधिक लोकप्रिय कृतियों का चयन- जिन प्रतिभागी कृतियों को ग्रुप में अधिक से अधिक लाइक मीलेंगे उनका चयन अंतिम चयन में किया जायगा व,
  • हमारी चयन समिति द्वारा भी चयन- लोकप्रिय कृतियों के अलावा, चयन समिति उच्च कोटि की कलाकृतियों को विषयानुसार देख के चयन करेगी|

प्रमुख तिथियाँ

इस क्रायक्रम से सम्बंधित मत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:

एंट्री प्रारंभ:            06 जून 2020 से

अंतिम तिथि:           27 जून 2020

चयन की घोषणा:        29 जून 2020

विजेताओं की घोषणा:     02 2020

प्रदर्शनी प्रारंभ:          06 2020

कलाकृतियाँ

इस प्रदर्शनी में सभी माध्यमों (जैसे- पेंटिंग, ड्राइंग, मिक्स मीडिया, डिजिटल पेंटिंग अदि) की कला कृतियाँ स्वीकार की जाएँगी| किन्तु वे सभी दिए गये विषय पर आधारित होना चाहिए|

चयन समिति व आयोजन मंडल आयोजन मंडल के प्रमुख विक्रांत झा को चुना गया| सदस्यों के रूप में मेराज खान, पारुल सोसा, और नितेश पंचाल इस आयोजन में उनकी सहायता करेंगे| चयन समिति की अगर बात करें तो जल्द ही चयन समिति की घोषणा की जायगी| चयन समिति में कला विषय में प्रवीन कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है| जल्द ही उनके नाम भी सार्वजानिक किये जायेंगे|

1 thought on “कोरोना (Corona) के विरूद्ध हमारी जंग”

  1. Pingback: ऑनलाइन कला प्रदर्शनी- मौका या धोखा | Online Art Exhibition | Bundelkhand Art

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *