झाँसी के जगदीश लाल बुंदेलखंड के एक प्रसिद्ध स्क्रैप मूर्तिकार हैं। जगदीश लाल ने स्क्रैप से कई सुंदर मूर्तियों को जड़ा है। अब समय आज्ञा है की उनकी इस कला को सम्मानित किया जाय। अतः उन्हें जल्द ही कालीचरण वर्मा अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
(अवश्य पड़ें- डॉ सुभेश (Dr Shubhesh), बुंदेलखंड कला के साधक)
आर्ट क्लब की बैठक के निर्णय

आज आर्ट क्लब की बैठक सीपरी बाज़ार में आयोजित की गयी जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गये जिनमें स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल की प्रदर्शनी व कालीचरण अवार्ड की घोषणा जैसे अहम् निर्णय शामिल रहे|
आर्ट क्लब की महत्वपूर्ण बैठक सीपरी बाज़ार झाँसी में स्थित प्रवीण सिंह राजा के आवास पर आयोजित की गयी | जिसमें आर्ट क्लब के सदस्यों ने कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की | आज की बैठक में आर्ट क्लब की अध्यक्ष कामिनी बघेल, सचिव किशन सोनी तो थे ही। इनके साथ-साथ प्रेम कुमार गौतम, मुईन अख्तर, प्रवीण सिंह राजा, तथा कुसुम लता सविता आदि जैसे क्लब के मुख्य सदस्यगण उपस्थित रहे| इस मीटिंग के एजेंडे में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी:
- स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल की एकल प्रदर्शनी के आयोजन का प्रस्ताव
- आर्ट क्लब के प्रतिष्ठित कालीचरण अवार्ड की घोषणा
- आर्ट क्लब के प्रमुख पदों हेतु चुनाव
- आर्ट क्लब के वित्तीयप्रबंध पर चर्चा
- सदस्यता शुल्क तथा सदस्यता कार्यक्रम पर चर्चा
सभी उपस्थित सदस्यों ने उपरोक्त विन्दुओं पर क्रमवार गहन चर्चा की तथा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये | सम्पूर्ण बैठक कामिनी बघेल की अध्यक्षता में सचिव किशन सोंनी के द्वारा सम्पन्न करायी गयी| बैठक की कार्यवाही में प्रेम कुमार गौतम ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए बैठक के सभी बिन्दुओं को लिखित रूप प्रदान किया| सभी सदस्यों ने कई जरुरी बातें व सुझाव बैठक में प्रस्तुत किये| सभी के द्वारा प्रस्तुत किये गये सुझावों पर एक-एक करके गहन चर्चा करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया| अतः सभी के द्वारा चर्चित बिन्दुओं पर गहन विचार के बाद सबकी सहमती से निम्नलिखित निर्णय लिए गये:
स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल की एकल प्रदर्शनी का आयोजन
पिछले वर्ष से प्रस्तावित जगदीश लाल की प्रदर्शनी पर आज सबकी सहमती से ये निर्णय लिया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन आगामी सितंबर माह के मध्य में किया जायगा। इस कार्यक्रम हेतु संक्षिप्त रुपरेखा भी तैयार की गयी। जिसमें आर्ट क्लब की ओर से स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल को प्रदर्शनी के आयोजन की स्वकृति दी गयी। साथ-ही-साथ इसके आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये| इस आयोजन को अंतिम रूप देने हेतु यह निर्णय लिया गया की इसी माह में जल्द ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी|
![]() |
Art Club Members- Kamini Baghel, Kusumlata, Praveen Raja, Jagdish Lal & Mueen Akhtar during the meeting |
आर्ट क्लब के प्रतिष्ठित कालीचरण अवार्ड की घोषणा
आर्ट क्लब का बहुप्रतिष्ठित पुरस्कार कालीचरण अवार्ड का बिन्दुं भी आज के बैठक का एक महत्वपूर्ण बिंदु था। जिस पर सभी सदस्यों ने एक सुर में अपनी सहमती देते हुए इसे इसी वर्ष अतिशीघ्र घोषित करने व प्रदान करने पर बल दिया | अतः निर्णय लिया गया की आगामी सितंबर माह में आयोजित जगदीश लाल के प्रदर्शनी के अंत में कालीचरण अवार्ड प्रदान किया जायगा| ये पुरस्कार किसको दिया जाना है ? इस पर अनितं निर्णय भी जल्द ही इसी माह में आयोजित होने वाली बैठक में लिया जायगा और तभी उसकी घोषणा होगी | परन्तु ये तय है की इस वर्ष अगले माह में ये अवार्ड प्रदान किया जायगा|
अन्य विन्दुओं पर निर्णय
बाकि बचे हुए बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और तय हुआ की जल्द ही आर्ट क्लब में पदों हेतु चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जायगी| पदों के चयन के उपरांत आर्ट क्लब के दायित्वों का बटवारा किया आयगा| सदस्यों से सदस्यता शुल्क जमा करने का आग्रह किया गया तथा कुछ सदस्यों ने शुल्क जमा भी किया| आगामी बैठक की जानकारी शीघ्र ही सबको टेलीफोनिक दे दी जायगी| बैठक के अंत प्रवीण सिंह राजा ने सभी का आभार व्याप्त किया|
Very good
Pingback: जगदीशलाल- स्क्रैप आर्टिस्ट (Jagadishlal- A Scrap Artist) | Bundelkhand Art