मूर्तिकार शिवचरण चौधरी हुए कालीचरण वर्मा अवार्ड से सम्मानित

शिवचरण चौधरी के साथ जगदीश लाल के स्क्रैप आर्ट् की प्रदर्शनी का भी हुआ शुभारम्भ

Bundelkhand Art Society
Kalicharan Verma
Artist Kalicharan Varma Jhansi

राजकीय संग्रहालय झाँसी में हुआ सम्मान समारोह

राजकीय संग्रहालय झाँसी एवं आर्ट क्लब झाँसी के सयुक्त प्रयास से  दिनांक 11 सितंबर2019  को सायं 4 बजे कालीचरण वर्मा सम्मान-2019 शिवचरन चौधरी को प्रदान किया गया साथ ही साथ भेल झाँसी के सुप्रसिद्ध स्क्रैप आर्टिस्ट जगदीश लाल की एकल स्क्रैप आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन भी राजकीय संग्रहालय झाँसी किया गया |

मूर्शितिकार शिवचरण चौधरी
मूर्शितिकार शिवचरण चौधरी
Shivcharan Chaudhari Along with Kamini Baghel
आर्ट क्लब झाँसी व राजकीय संग्रहालय झाँसी के संयुक्त सहयोग से आयोजित कालीचरण वर्मा अवार्ड समारोह राजकीय संग्रहालय झाँसी के सभागार में 4 बजे प्रारंभ हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत कालीचरण वर्मा के चित्र पर फूलों को अर्पण कर के किया गया | आर्ट क्लब के सक्रिय सदस्य व प्रसिद्ध चित्रकार मुईन अख्तर ने आर्ट क्लब तथा कालीचरण वर्मा के बारे में सक्षिप्त में बताते हुए आर्ट क्लब के उदेश्यों व पूर्व की उपलब्धियों को बताया | उन्होंने कालीचरण वर्मा के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए दिए जा रहे सम्मान के बारे में लोगो को अवगत कराया |
Welcoming of Guest
इसके बाद पत्रकार प्रेम कुमार गौतम ने सम्मान प्राप्त करने जा रहे मूर्तिकार श्री शिवचरण चौधरी के जीवन पर प्रकाश डाला | आर्ट क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर मूर्तिकार शिवचरण चौधरी को कालीचरण अवार्ड प्रदान किया | मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश सक्सेना, सहायक निदेशक IBS दूरदर्शन मुंबई ने कालीचरण वर्मा व उनके समय में घटित कई स्मरणों के बारे में बताया | समारोह के अंत में चित्रकार कामिनी बघेल ने सभी का आभार व्याप्त किया | इस कार्यक्रम में आशा पाण्डेय, उमा पराशर, प्रवीण सिंह राजा, किशन सोनी, अपर्णा चतुर्वेदी तथा कुसुमलता सविता की सक्रिय भूमिका रही | कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंत में श्रीमती वंदना अग्रवाल ने सभी को जगदीश लाल के स्क्रैप आर्ट प्रदर्शनी में चलने का आह्वान किया |
Mueen Akhtar addressing the program

जगदीश लाल के स्क्रैप आर्ट् की प्रदर्शनी का भी हुआ शुभारम्भ

Inauguration of Scrap art exhibition

आर्ट क्लब झाँसी व राजकीय संग्रहालय झाँसी के संयुक्त सहयोग से आयोजित कालीचरण वर्मा अवार्ड समारोह के पश्चात जगदीश लाल की स्क्रैप आर्ट प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुंबई दूरदर्शन के सहनिदेशक श्री मुकेश सक्सेना ने किया | यह प्रदर्शनी राजकीय संग्राहलय की अस्थाई कला दीर्घा में आयोजित की गयी|

 
इस प्रदर्शनी में जगदीश लाल जी के द्वारा बनाये गये विभिन्न कला कृतियाँ प्रदर्शित की गयीं | मूर्तियाँ व शिल्प के रूप में प्रदर्शित कला कृतियों को स्टील , तीन, तार के साथ-साथ व्यर्थ पड़े हुए कचरे व प्लास्टिक से भी बनायीं गयीं थी | इन शिल्पों के अतिरिक्त जगदीश ला के द्वारा निर्मित कुछ रेखा चित्र भी प्रदर्शित किये गये | जिसमें उनकी प्रतिभा के दर्शन स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं | कुलमिलाकर दर्शकों ने उनकी कलाकृतियों को बहुत सराहा व उन्हें देख कर प्रसन्न हुए |
Mueen Akhtar along with whole Art Club Family
इस अवसर पर आशा पाण्डेय, राकेश चरण, अलख साहू, कामिनी बघेल, किशन सोनी, मुईन अख्तर, प्रवीण सिंह, उमा पराशर, प्रवीण खरे, मंझली, मनोज, कुन्तिहरिराम, कुसुम लता, वंदना अग्रवाल, धन्नूलाल गौतम, मोहन नेपाली, प्रेम कुमार गौतम आदि लोग विशेष रूप से सक्रिय व उपस्थित रहे| गौरतलब है कि जगदीश लाल की स्क्रैप आर्ट प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकन हेतु 13 सितम्बर तक खुली रहेगी |

1 thought on “मूर्तिकार शिवचरण चौधरी हुए कालीचरण वर्मा अवार्ड से सम्मानित”

  1. Pingback: जगदीशलाल- स्क्रैप आर्टिस्ट (Jagadishlal- A Scrap Artist) | Bundelkhand Art

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *