अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान

Bundelkhand Art Society

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
Inauguration of Manu-The women Power An International Artist Exhibition

झाँसी में अंतराष्ट्रीय महिला कलाकार प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

दिनांक 6 मार्च 2020 को बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी एवं राजकीय संग्राहलय के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित “मनु- नारी शक्ति-अन्तराष्ट्रीय महिला चित्रकार प्रदर्शनी-2020 का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता, वरिष्ट प्रोफेसर ललित कला संकाय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व मुख्य अतिथि श्रीमती कामनी बघेल (वरिष्ट चित्रकार) के कर कमलों द्वारा किया गया|
Celebrating Women’s Day, women artist in Internationa women Artist Exhibition in Jhansi.
झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई को समर्पित यह प्रदर्शनी महिलाओं को सम्मान व उचित मंच प्रदान करने हेतु, उनकी कला व किसी भी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने के उदेश्य से आयोजित की गयी है| बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी ये आयोजन झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई को समर्पित करती है| इसलिए इस प्रदर्शनी का शीर्षक उनके बचपन के नाम “मनु”पर दिया गया|
Dr. Neeti Shastri reviewing the painting of Gold medalist Richa Rai (Bina)
प्रदर्शनी का उद्घाटन के अवसर पर मुख्डॉय अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने आशा पाण्डेय, नीलम, मधुलता श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, उमा पराशर के साथ गैलरी में फीता काट के व दीप प्रज्जुलित कर के प्रदर्शनी का उद्घाटन किया| तत्पश्चात अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगे चित्रों का अवलोकन किया व चित्रकारों से बात भी की| सभी चित्प्ररकारों ने अपने पअपने चित्दरों के बारे में बताया व कला के इस महा कुम्भ में अपनी उपस्थिथि दे कर प्रदर्शनी को सार्थक किया| प्केरदर्शनी के अवलोकन के पश्चात् राजकीय संग्रहालय के सभागार में सम्मान व मैडल वितरण समारोह आयोजित हुआ|
International Exhibition in Jhansi
अंतराष्ट्रिये महिला दिवस को मानते हुए बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी ने तीन विशिष्ट महिलाओं को भी सम्मानित किया जो कला के क्षेत्र से अलग अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान कर रही हैं| इस श्रेणी में निम्नलिखित तीन महलों को मनु सम्मान से नवाज़ा गया-
1. डॉ. नीति शास्त्री (शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए)
2. श्रीमती अर्चना गुप्ता (शिक्षा, समाजसेवा एवं राजनीती)
3. डॉ. रंजना गुप्ता (पुलिस विभाग व खेल खासकर शूटिंग में उल्लेखनीय योगदान के लिए)
Bundelkhand Art Society- Manu award of Honor is presented to Dr. Neeti Shastri.
International shooter Dr. Ranjana Gupta receiving The Manu award of Honor.
इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहीं महिला चित्रकारों में से निम्नलिखित पांच चित्रकारों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किये गये:
1.       साधना शुक्ला (भोपाल)
2.       प्रवीना महिचा (अहमदाबाद)
3.       अंजलि प्रभाकर (भोपाल)
4.       शिवांगी श्रीवास्तव (झाँसी)
5.       ऋचा राय (बीना)
Sadhana Shukla receiving Gold medal & Certification.
Anjali Prabhakar from Bhopal with the Gold medal.
Gold Medalist Shivangi from Jhansi
Richa Rai from Bina (MP) receiving Gold Medal
Gold medalist Praveena Mahicha from Ahmedabad
इस प्रदर्शनी की आयोजन मंडल की प्रमुख श्रीमती मृदुला सक्सेना ने बताया की यह प्रदर्शनी पूर्णतया महिलाओं द्वारा आयोजित, महिलाओं के लिए है जिसमें आयोजन दल से लेकर मुख्य-अतिथि सब महिला रहे| यह प्रदर्शनी महिलाओं चित्रकारों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उदेश्य से पूर्णतया निःशुल्क आयोजित की गयी है| इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक चित्रों को लगाया गया| देश के कई शहरों के लगभग 74 भारतीय कलाकारों ने व 4 विदेशी कलाकरों ने भी भाग लिया| विदेशी प्रतिभागियों में दो प्रतिभागी स्लोवेनिया, एक इटली व एक ब्राज़ील से हैं जिनके चित्र इस प्रदशनी में लगाये गये|
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता, वरिष्ट प्रोफेसर ललित कला संकाय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने कहाकिप्रदर्शनी में लगाये गये सभी चित्र स्तारिय हैं व् नारी प्रतिभा के प्रिपचायक हैं| उन्होंने सभी को शुभकामनायें दी|
Priyanka Richhariya receiving Participation Certificate.
वहीँ मुख्य-अतिथि श्रीमती कामनी बघेल (वरिष्ट चित्रकार) ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह यह प्रयास सराहनीय है| बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी को बहुत-बहुत बधाई|
सम्मानित हुई महिलाओं में से डॉ. नीति शास्त्री ने बुंदेलखंड व झाँसी की रानी की जीवन पर प्रकाश डाला|
Parul Sosa from Surat receiving certifiacate.
वहीँ दूसरी ओर सम्मान प्राप्त डॉ. रंजना गुप्ता ने सभी महिलाओं से संघर्ष करने की अपील की और लगातार संघर्ष को सफलता का मूलमंत्र बताया|
Meraj Fatima receiving certifiacate.
 कार्यक्रम का संचालन प्रियंका रिछारिया ने किया व बहार से आये हुए चित्रकारों व सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन मेराज खान के द्वारा किया गया| इस अवसर पर आर के खत्री, मुईन अख्तर, आशा पाण्डेय, अनुराधा रायकवार, कामिनी मिश्रा, स्वाति जैन, श्वेता जैन, साहिबा, शाइला, दुर्गेश, शैलेन्द्र, धीरज, पारुल सोसा, उमा पराशर, शीतल सोनी, राकेश चरण, किशन सोनी, जगदीश लाल, विक्रांत झा, रमेश, श्रृखला साहू तथा भारत के कई क्षेत्रों से आये हुए चित्रकार मौजूद रहे|
 

2 thoughts on “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान”

  1. Pingback: बुन्देली समकालीन कला इतिहास में सफलता के तीन साल | Bundelkhand Art

  2. Pingback: द्वितीय राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी व अवार्ड-2019 का शुभारम्भ | Bundelkhand Art

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *