बुंदेलखंड में पहली बार कला का महाकुंभ व सम्मान

कला का महाकुंभ व सम्मान

बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी बुंदेलखंड में पहली बार कला का महाकुंभ व सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है। इस कला का महाकुंभ व सम्मान समारोह द्वितीय राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी व अवार्ड-२०१९ में आयोजित किया जाएगा।

द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी व अवार्ड-2019

झाँसी (बुंदेलखंड) शहर में बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी ने कला का महाकुंभ व सम्मान का आयोजन किया। यह आयोजन राजकीय संग्रहालय के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी व अवार्ड-2019 का आयोजन आगामी 28 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है| जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 60 से अधिक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी का उद्देश्य व कला का महाकुंभ व सम्मान

सोसाइटी का प्रमुख उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र कला व कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। सोसायटी इस क्षेत्र को कला के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है। इस उद्देश्य को साकार करने के हेतु सोसाइटी ने गत वर्ष प्रथम बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी-2018 का सफल आयोजन किया। इस बार ये दूसरी प्रदर्शनी है जिसमें सोसाइटी पहली बार इस क्षेत्र में चित्रकारों को इतने बड़े पैमाने पर पुरस्कार करने जा रही है| संसाधनों व कोष के अभाव में सोसाइटी जितने अधिक अवार्ड देना चाह रही थी उतने तो नही दे पा रही है। मगर फिर भी सभी विधा व वर्ग को ध्यान में रख कर पर्याप्त अवार्ड इस प्रदर्शनी में दिए जाएँगे।


सम्बंधित पोस्ट


कला का महाकुंभ व सम्मान में अवार्ड

इस प्रदर्शनी में दो प्रकार से अवार्ड देने जा रही है :

बुंदेलखंड के कलाकारों के लिए

सोसाइटी बुंदेलखंड क्षेत्र के कलाकारों को प्रोत्साहित करना चाहती है। इसके साथ ही उन्हें और उनकी कला को राष्ट्रीय स्तर के मंच पर पहचान दिलाने का भी उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रख कर इस वर्ष निम्नलिखित अवार्ड दिए जा रहे हैं:         

  • लाइफ टाइम अचिवेमेंट अवार्ड (सबसे सीनियर ओर स्थापित चित्रकार के लिए)·         
  • बुन्देली कला गौरव (वर्तमान में सक्रिय व स्थापित चित्रकार के लिए)·         
  • बुन्देली युवा कला प्रतिभा अवार्ड (नये व युवा चित्रकार के लिए जो तेज़ी से आगे उभर रहा हो )

बाक़ी सभी कलाकारों के लिए

राष्ट्रीय स्तर की अपनी इस प्रदर्शनी में बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी सभी कलाकारों के लिए  निम्नलिखित अवार्ड्स देगी:·         

  • सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ कलाकार अवार्ड
  • सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार अवार्ड·
  • युवा कलाकार अवार्ड
  • चित्रांकन में सर्वश्रेष्ठ कृति
  • पेंटिंग  में सर्वश्रेष्ठ कृति
  • मूर्ति-कला में सर्वश्रेष्ठ कृति
  • विशेष अवार्ड पेंटिंग  में
  • विशेष जूरी अवार्ड
  • प्रोत्साहन अवार्ड

प्रदर्शनी

इस बार द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी व अवार्ड-2019 झाँसी में अब तक हुईं प्रदर्शनियों से हट कर होगी| इस बार 60 से अधिक कलाकारों की कृतियाँ व शिल्पों का प्रदर्शन किया जायगा। बुंदेलखंड के चित्रकारों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से आये कलाकारों की कृतियों की प्रदर्शनी में लगाई जाएँगी। यह प्रदर्शनी बुंदेलखंड क्षेत्र व यहाँ के कलाकारों को निश्चित रूप से प्रोत्साहित करेगी। यहाँ कला का एक ऐसा संगम होगा जिससे इस क्षेत्र में कला को विकसित होने में नये आयाम खुलेंगे। बहार के कलाकारों को यहाँ की कला व संस्कृति के साथ साक्षात्कार होगा। यह प्रदर्शनी 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक तीन दिन तक सुबह 10 से 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी |

प्रदर्शनी के कार्यक्रम की रूपरेखा

उद्घाटन

  • दिनांक- 28 नवम्बर 2019
  • स्थान – कला वीथिका, राजकीय संग्रहालय झाँसी
  • समय –  दोपहर 2 बजे।

पुरस्कार वितरण समारोह

  • दिनांक – 29 नबम्बर 2019
  • स्थान – सभागार, राजकीय संग्रहालय, झाँसी
  • समय – दोपहर 2 बजे

कला व कलाकारों के प्रोत्साहन व प्रचार के उदेश्य से किये जा रहे इस प्रयास में आप सब की भागीदारी अपेक्षित है क्यूंकि प्रयास करना महत्वपर्ण है और उस प्रायस को सफल बनाना हम सब के छोटे से प्रयास की बात है| आशा है की इस नेक काम में आप सभी बाद-चढ़ कर सहयोग करेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *