बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी की दूसरी ऑनलाइन अखिल भारतीय बाल कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता-2021 के पुरस्कार वितरण समारोह आज (Mount Litera Zee School Jhansi) माउंट लिटेरा जी स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल में एक चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
माउंट लिटेरा जी स्कूल (Mount Litera Zee School Jhansi)में चित्रकला प्रदर्शनी
आज दिनांक 27 नवम्बर 2021 को माउंट लिटेरा जी स्कूल झाँसी में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में द्वितीय अखिल भारतीय बाल कला प्रदर्शनी के प्रतिभागियों की कला-कृतियों को दिखाया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों ने दर्शकों व माता-पिताओं के मन मोह लिया। प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल की कला शिक्षिका साधना निरंजन के निर्देशन में किया गया। उन्होंने बच्चों के साथ मिल के इस प्रदर्शनी को लगाया।
माउंट लिटेरा जी स्कूल के बच्चों ने दिखाया ग़ज़ब का उत्साह
इस बार माउंट लिटेरा जी स्कूल के बच्चों ने पिछली वर्ष की अपेक्षा अधिक रुचि दिखाई। अतः इस आयोजन में लगभग चारों वर्गों के मिला के लगभग 92 बच्चों ने भाग लिया। इन में से लगभग 56 प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणी व वर्ग में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता के रूप में चुना गया है। दो बच्चों ने तीन सर्वश्रेष्ठ स्थान में जगह बनयी। जिसमें से तृजल निरंजन ने वर्ग ब में तीसरा स्थान तथा वर्ग स में रिनी शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह
पुरस्कार वितरण समारोह के अंत में अभतपूर्व योगदान के लिए सबसे पहले स्कूल की कला शिक्षिका साधना निरंजन को सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ मधु श्रिवास्तव ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। इसके बाद मुईन अख़्तर व ब्रजेश सिंह के द्वारा स्कूल ऐड्मिन कर्नल चौहान को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दूसरी बाल कला प्रदर्शनी में स्कूल के अतुलनीय सहयोग व योगदान के लिए दिया गया।


प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में उन सभी प्रतिभायिगों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने दूसरी ऑनलाइन अखिल भारतीय बाल कला प्रदर्शनी व प्रतियोगिता-2021 में भाग लिया था। विशिष्ट अतिथियों व स्कूल की निदेशक श्रीमती श्वेता पांडेय के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा लगायी प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुआ। झाँसी के जाने माने चित्रकार मुईन अख़्तर, डॉ मधु श्रीवास्तव, डॉ ब्रजेश सिंह व मेराज फ़ातिमा आदि विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप जला के किया गया। स्कूल की निदेशक श्वेता पांडेय ने सभी का स्वागत किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

अतिथि वक्तव्य
पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि मुईन अख़्तर ने बच्चों के रचनात्मक सवारूप की प्रशंशा की। उन्होंने बच्चों की कलात्मक क्षमता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बुंदेलखंड कला जगत का भविष्य करार दिया। इसी क्रम में बोलते हुए डॉ मधु श्रीवास्तव ने बच्चों को कला से सम्बंधित महतवपूर्ण जानकरियाँ दीं। उन्होंने कहा कि बच्चे हर एक चीज़ को सबसे पहले अच्छी तरह देखना ओर उन्हें समझना सींखें। इससे उन चीज़ों को चित्रित करने में आसानी होगी।
सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार सोसायटी के द्वारा दिए गए। स्कूल की ओर से भी सभी बच्चों को एक-एक अलग से प्रोत्साहन उपहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन तनीषा स्टूअर्ट और रूपेन्द्र सिंहके द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सोनिया दीक्षित, अर्चना स्टूअर्ट व साधना निरंजन के द्वारा किया गया।अंत में स्कूल ऐड्मिन कर्नल एस एस चौहान ने सभी का आभार व्याप्त किया। इस अवसर पर प्रीति गुप्ता, आराधना यादव, अरवीना, हेमंत रैकवर व जय कोस्टा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

- चित्रकला में पहली बार स्वर्ण पदक प्रारंभ | Fine Art Department BU Jhansi
- डॉ मधु श्रीवास्तव (Dr. Madhu Shrivastava)- बुंदेली लोक कला की साधक
- लगातार चौथी बार मनु प्रदर्शनी का भव्य आग़ाज़ (Manu 4)
- Explore Bundelkhand बुंदेलखंड को जानने की मुहिम
- चितेरी लोक कला (Chiteri Kala) की कार्यशाला सम्पन्न
- मनु 3 प्रदर्शनी का भव्य आग़ाज़ (Manu 3)