ऑनलाइन प्रदर्शनी से (Online Art Gallery) ऑनलाइन आर्ट गैलरी का उद्घाटन

Online Art Gallery

बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी की ऑनलाइन आर्ट गैलरी (Online Art Gallery) पर कला प्रदर्शनी का आयोजन अब ऑनलाइन किया जा सकेगा। इस ऑनलाइन आर्ट गैलरी (Online Art Gallery) के माध्यम से भविष्य में कई कलात्मक कार्यक्रम देखे जा सकते हैं।

ऑनलाइन की दुनिया में पहला कदम

कला के प्रति समर्पित व कला के विस्तार व विकास के उदेश्य को लेकर काम कर रही| बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी स्वयं में एक नया कीर्तिमान रचने जा रही है| वर्तमान तकनिकी युग में अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुँच बनाने के उदेश्य है| अतः सोसाइटी इन्टरनेट व ऑनलाइन की दुनिया में अपना कदम रखने को तैयार है| सोसाइटी की ऑनलाइन आर्ट गैलरी (www.onlineartgallery.in) ऑनलाइन प्रदर्शनियों को आयोजित कराने हेतु तैयार है|


सोसायती की पूर्व में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रमों की सूची


सोसाइटी की उद्घाटन ऑनलाइन प्रदर्शनी

ऑनलाइन आर्ट गैलरी (www.onlineartgallery.in) के श्री गणेश हेतु सोसाइटी यह प्रदर्शनी करने जा रही है| सबसे पहले सोसाइटी पंजीकृत सदस्यों की ऑनलाइन प्रदशनी करने जा रही है| इसमें सभी सोसाइटी के पंजीकृत सदस्य भाग ले सकते हैं| फिर चाहें वो एक वर्ष सदस्यता वाले या आजीवन सदस्यता वाले| वे सभी निशुल्क इस प्रदर्शनी में भाग लेंगें| अतः इस प्रदर्शनी के सम्बन्ध में निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित है:

प्रविष्टि व् भेजने की अंतिम तिथि

  • कलाकार को अपनी कृति की फोटो केवल JPEG फॉर्मेट में अधिकतम 1.5 m.b. की फाइल में भेजें|
  • फोटो के फाइल नाम में कलाकार का नाम, चित्र का शीर्षक, व् माध्यम लिखा हो|
  • अधिकतम दो फोटो सोसाइटी के मेल bundelkhandartsociety@gmail.com पर 5 मई 2020 तक मेल करें|

प्रदर्शिन के उद्घाटन की तिथि

  • प्रदर्शनी 10 मई 2020 को खुल जाएगी|
  • अतः 10 मई 2020 को शाम 4 बजे से लोग प्रदर्शन का अवलोकन कर सकते हैं|

प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट व कैटलॉग

प्रतिभागियों को सोसाइटी की ओर से डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जायगा| प्रदर्शनी का एक डिजिटल कैटलॉग भी तैयार होगा|

सोसाइटी के सदस्यों के अतिरिक्त अगर कोई प्रदर्शनी में भाग लेना चाहे

यह प्रदर्शनी केवल सदस्यों के लिए है|अतः अन्य कलाकार (जो सदस्य नही है) प्रतिभाग हेतु उसे सोसाइटी की सदस्यता लेनी होगी| उसे निम्नलिखित में से कोई एक सदस्यता लेनी होगी:

सदस्यता शुल्क जमा कर के नीचे दिए सदस्यता फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करें| इतना करें के उपरांत आप प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं| सदस्यता सम्बन्धी जानकारी के लिए सोसाइटी के किसी भी सदस्य से संपर्क किया जा सकता है|

Membership Form

Online Art Gallery
Online Art Gallery

सोसाइटी की ऑनलाइन आर्ट गैलरी

बुंदेलखंड आर्ट सोसाइटी का ऑनलाइन प्रदर्शनी के लिए वेबसाइट www.onlineartgallery.in तैयार है| यह सभी ऑनलाइन आयोजन के लिए पूर्णतया उपलब्ध है| सोसाइटी इस वेबसाइट के माध्यम से विश्वस्तरीय कला आयोजन कराने को उत्साहित है|

इस वेबसाइट को ध्यान में रख कर सोसाइटी की आगामी योजनाएँ भी स्पष्ट हैं। गौरतलब है कि सोसाइटी निम्नलिखित कार्यक्रमों को करने हेतु पूरी तरह से कमर कास चुकी है:

  • मासिक कला प्रतियोगिताएं
  • मासिक कला प्रदर्शनियां
  • एकल प्रदर्शनी
  • वार्षिक ऑनलाइन प्रदर्शनी
  • कलाकार प्रोत्साहन कार्यक्रम

अतः स्पष्ट है की सोसाइटी आगामी दिनों में कई मासिक प्रतियोगिताएँ व प्रदर्शनियाँ करायेगी। यह प्रतियोगिताएं व प्रदर्शनियाँ अलग-अलग विषय पर आधारित होंगीं| इन कार्यक्रमों में विशेष बात एकल ऑनलाइन प्रदर्शनी है| इसमें सोसाइटी एकल प्रदर्शनी का प्रदर्शन अपनी वेबसाइट पर लगभग एक माह तक करेगी|

ऑनलाइन आर्ट गैलरी से कलाकारों को लाभ

  • यहाँ प्रदर्शित कोई भी कलाकृति को कलाकार कभी भी कही से भी देख जा सकता है| लगभग 5 वर्ष तक हम उसे वेबसाइट पर रखेंगे। अतः कोई भी इसे मोबाइल या नेट के माध्यम से कभी भी देख सकता है|
  • यह गैलरी कलाकारों अंतराष्ट्रीय मंच प्रदान करती है| इसके द्वारा कलाकार विश्व के कलाकार व कला प्रेमी से सीधे संपर्क में आ सकते हैं|
  • ऑनलाइन प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को सोसाइटी के सोशल मीडिया पर भी व्यापक कवरेज दिया जायगा|
  • इस आर्ट गैलरी के माध्यम से कम दाम में कलाकार को व्यापक प्रोत्साहन देने को सोसाइटी पूरी तरह वचंबद्ध है|

4 thoughts on “ऑनलाइन प्रदर्शनी से (Online Art Gallery) ऑनलाइन आर्ट गैलरी का उद्घाटन”

  1. डाॅ तरुणा, वदोदरा, गुजरात

    बहुत अच्छा प्रयास, सोसाइटी को साधुवाद और शुभकामनाएं।

  2. Pingback: Online Art Gallery | ऑनलाइन आर्ट गैलरी का शुभारम्भ | Bundelkhand Art

  3. Pingback: Online Art Gallery | ऑनलाइन आर्ट गैलरी का शुभारम्भ | Bundelkhand Art

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *